रूई गद्दे की दुकान में लगी आग

जमुई। बुधवार की देर संध्या 7:30 बजे के करीब पुरानी बाजार स्थित रुई धुनने व गद्दे बिस्तर की दुकान में आग लगने से रजाई, गद्दे और रूई धुनाई की मशीन समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:13 PM (IST)
रूई गद्दे की दुकान में लगी आग
रूई गद्दे की दुकान में लगी आग

जमुई। बुधवार की देर संध्या 7:30 बजे के करीब पुरानी बाजार स्थित रुई धुनने व गद्दे बिस्तर की दुकान में आग लगने से रजाई, गद्दे और रूई धुनाई की मशीन समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए आसपास की दुकानदारों में हड़कप मचा रहा। बताया जाता है कि चार दिवसीय नेम निष्ठा का महापर्व छठ पर्व को लेकर बाजार बंद था। इसी बीच रुई धुनने व गद्दे बिस्तर की दुकान में अचानक आग लग गई। अंदर ही अंदर सुलगती आग ने विकराल रूप ले लिया और सारा सामान जल गया। भीषण आग को देखते हुए आसपास के दुकानदारों में हड़कप मच गया। ग्रामीणों एवं दुकानदारों द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया। तत्पश्चात थाने और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। एक घंटे बाद फायर बिग्रेड जब तक वहा पहुंची तब तक दुकान जलकर राख हो चुका था। इस बाबत पीड़ित दुकानदार मुस्लिम हुसैन ने बताया कि हाल ही में कर्ज लेकर रजाई का कपड़ा, रुई एवं रुई धुनने वाली मशीन लाया था। अगलगी की घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इधर पीड़ित दुकानदार मुस्लिम हुसैन के पुत्र मनीर हुसैन ने सीओ एवं सिकन्दरा थाने में आवेदन देकर अग्रेतर कार्रवाई कर उचित मुआवजा की मांग की है।

chat bot
आपका साथी