पेंशन अदालत का आयोजन

जमुई। सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन के कार्यालय में शनिवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 07:59 PM (IST)
पेंशन अदालत का आयोजन
पेंशन अदालत का आयोजन

जमुई। सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन के कार्यालय में शनिवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में लंबित सेवानिवृत्त पेंशन की पड़ताल की गई। सिविल सर्जन ने लंबित मामलों को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया। सीएस कार्यालय के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में हर महीने के अंतिम कार्य दिवस पर पेंशन अदालत का आयोजन किया जाना है। जिले में यह दूसरी अदालत है जिसमें सोनो अस्पताल से सेवा निवृत मीना कुमारी व सिमुलतला अस्पताल कर्मी सुद्धन नगोदिया के कागजात की जांच की जाएगी। सुद्धन की सेवानिवृत्ति से पूर्व मौत हो गई थी मगर उनके किसी आश्रितों ने पेंशन के लिए दावा नहीं किया था। बताया गया कि पेंशन अदालत में सीएस की अध्यक्षता में एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार ¨सह, उपाधीक्षक डॉ. नौशाद अहमद व चिकित्सक डॉ. बीएन प्रसाद की बेंच बैठती है।

chat bot
आपका साथी