एकीकृत आवास योजना की जांच में अनियमितता उजागार

जमुई। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झाझा द्वारा बीड़ी श्रमिकों के पुनरीक्षित एकीकृत आवास योजना की धरातली जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 06:54 PM (IST)
एकीकृत आवास योजना की जांच में अनियमितता उजागार
एकीकृत आवास योजना की जांच में अनियमितता उजागार

जमुई। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झाझा द्वारा बीड़ी श्रमिकों के पुनरीक्षित एकीकृत आवास योजना की धरातली जांच में अनियमितता का मामला सामने आया। चयन प्रक्रिया में ग्रामीण आवास सहायक खुरंडा द्वारा गलत ढंग से लाभार्थियों का चयन करने का आरोप है। मालूम हो कि चयन प्रक्रिया को गलत बताते हुए जिला पार्षद सदस्य अब्दुल कयूम ने बीते वर्ष दैनिक जागरण अखबार के माध्यम से लाभार्थियों का चयन को गलत बताते हुए विरोध के स्वर तेज किए थे। बाद में श्री कयूम मुख्यमंत्री को आवेदन संप्रेषित कर जांच की मांग की थी। इस आलोक में मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तक मामले की जांच की अनुशंसा हुई। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झाझा सत्येंद्र कुमार ¨सह ने सिमुलतला थानाक्षेत्र के खुरंडा, बथनावरण एवं वनगांवां ग्राम पहुंचकर आवास मिलने वाले लाभार्थियों का धरातली जांच किया। बताया कि जांच क्रम में पाया कि ग्रामीण आवास सहायक खुरंडा राजेश पासवान द्वारा जिन 24 लाभार्थियों का चयन किया गया उसमें से 15 लाभुक का मकान पक्का का है। शेष नौ लाभुक का मकान कच्चा है जो योजना का लाभ मिलने योग्य है। लेकिन ग्राम आवास सहायक ने सिर्फ 3 लाभुक का मकान ही पक्का दर्शाया है। जांच रिपोर्ट जल्द वरीय पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा। इस संदर्भ में आवास सहायक ने बताया कि मैंने जो रिपोर्ट भेजी उसकी जांच में धरातल में जाकर किया है। लाभुक द्वारा जो घर दिखाया गया उसी के आलोक में अपनी रिपोर्ट भेजी।

chat bot
आपका साथी