शेखर के बहनोई ने रचा था हत्या का षडयंत्र

जमुई। अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव उर्फ किसानजी हत्याकांड के मामले मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jun 2017 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jun 2017 06:42 PM (IST)
शेखर के बहनोई ने रचा था हत्या का षडयंत्र
शेखर के बहनोई ने रचा था हत्या का षडयंत्र

जमुई। अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव उर्फ किसानजी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक माह पूर्व अलीगंज बाजार स्थित राजस्व कचहरी में कार्य कर रहे कर्मचारी अंबिका यादव को अपराधियों ने कार्यालय के बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दिया था। चंद्रदीप पुलिस ने मोबाइल डिटेल्स के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की जड़ तक पहुंचकर घटना का खुलासा कर दिया। रविवार को चंद्रदीप पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदरबाद गांव निवासी रंजय यादव को को दिल्ली के खिजरपुर से गिरफ्तार कर लिया। थानाअध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार अपराधी ने अपने बयान मे बताया कि अंबिका यादव की हत्या का षडय़ंत्र शेखर यादव का बहनोई उपेन्द्र यादव के द्वारा रचा गया था और हत्या करने के एवज में शूटर से डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ था। बीस हजार अग्रिम भुगतान के बाद तीन हजार मिला था गाड़ी खर्चा। गिरफ्तार अपराधी ने हत्या में शामिल अपराधियों का खुलासा करते हुए बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर पांच लोग आया था । हालांकि भागने के क्रम में आक्रोशित भीड़ ने घटना के साजिशकर्ता उपेन्द्र यादव यादव को पीट-पीटकर मार डाला।

chat bot
आपका साथी