लाथार्थियों तक राशन पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी

जमुई। राशन नहीं मिलने के कारण जमुई सांसद चिराग पासवान को शेखपुरा के एक वार्ड पार्षद ने जान से मारने की धमकी दी है। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:19 PM (IST)
लाथार्थियों तक राशन पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी
लाथार्थियों तक राशन पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी

जमुई। राशन नहीं मिलने के कारण जमुई सांसद चिराग पासवान को शेखपुरा के एक वार्ड पार्षद ने जान से मारने की धमकी दी है। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है।

इस वीडियो के वायरल होते ही सांसद ने इस समस्या की तह में जाने की कोशिश की है। इस तरह की समस्या पर अक्सर वे गंभीर दिखते हैं और इस बार समस्या उनके संसदीय क्षेत्र से जुड़ा है। संजय यादव ने वारल वीडियो में जो सवाल खड़े किए वह उनके पिता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के मंत्रालय से जुड़ा है। जब अकारण उनके पिता के मंत्रालय पर सवाल खड़ा हुआ तो चिराग जवाब देने के लिए सामने आ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र ईमेल कर शेखपुरा जिला के वार्ड पार्षद संजय यादव के राशन कार्ड न बनने एवं राशन न मिलने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड बनाना या केंद्र द्वारा प्राप्त राशन का वितरण व लाथार्थियों तक पहुंचाना पूर्णत: राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। वीडियो के माध्यम से उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि संभवत: लाभर्थियों तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में राज्य की ओर से कुछ न कुछ कमी रह गई है। इसके कारण लाभर्थियों में असंतोष एवं आक्रोश इस हद तक बढ़ गया कि जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं व अपशब्द भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पार्टी के स्थानीय जिलाध्यक्ष ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सांसद ने राशन वितरण व कार्ड बनाने में हो रही समस्या की जांच कराने की मांग की है। ताकि संजय यादव जैसे अन्य लाभार्थी जो अभी तक राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण परेशान हैं, उनकी परेशानी दूर हो पाए और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे। उस वार्ड पार्षद पर मामला दर्ज होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी