प्रवासी मजदूरों को गृह जिले में रोजगार दे सरकार

जमुई। भाकपा माले के प्रखंड कमेटी की बैठक जयराम तूरी की अध्यक्षता में शहर के बरनवाल सेवा सदन में गुरुवार को आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:53 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों को गृह जिले में रोजगार दे सरकार
प्रवासी मजदूरों को गृह जिले में रोजगार दे सरकार

जमुई। भाकपा माले के प्रखंड कमेटी की बैठक जयराम तूरी की अध्यक्षता में शहर के बरनवाल सेवा सदन में गुरुवार को आयोजित हुई। मौके पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जिन लोगों का रोजगार छिन गया है। सरकार वैसे को तत्काल उनके गृह जिले में रोजगार दे या फिर दस हजार बेरोजगारी भत्ता। अगर सरकार उन्हें रोजगार नहीं देती है तो भाकपा माले प्रवासी मजदूर का सर्वे कर आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीजल-पेट्रोल की कीमत में लगातार गिरावट के बावजूद हमारे देश में पेट्रोल पदार्थों की कीमत लगातार आसमान छू रही है। आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि मोदी और नीतीश की डबल इंजन की सरकार में अपराधी अनलॉक हो चुके हैं। जिसके कारण पूरे प्रदेश में आपराधिक घटना बढ़ गई। झाझा प्रखंड के फॉक्सा में लोचन नाई के हत्यारों को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है। जिला प्रशासन उनके स्वजनों को 10 लाख का मुआवजा दे। कंचन रजक ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए झाझा विधानसभा के सभी बूथ पर बूथ कमेटी बनायी जा रही है। बैठक में बाराकोला पंचायत के मुखिया रमेश यादव, गुलशन पुजहर, मुन्ना वर्णवाल, विक्रम कुमार, सहदेव यादव, जगदीश शर्मा, लूटन खैरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी