साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं ईद

जमुई। ईद पर साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिलाधिकारी ने गणमान्य व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 03:00 AM (IST)
साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं ईद
साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं ईद

जमुई। ईद पर साम्प्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिलाधिकारी ने गणमान्य व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की। बैठक में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। जिलाधिकरी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाएं। एसपी जयंतकांत ने कहा कि शरारती तत्वों व अफवाहों से दूर रहें। शरारती तत्वों का कोई धर्म और मजहब नहीं होता है। कोई महौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो इसकी जानकारी तुरंत दें। एसपी ने शांति समिति में उपस्थित लोगों से सुझाव मांगा।

-----------------------

ईद पर मिला लोगों का सुझाव

--पानी की हो समुचित व्यवस्था,

-- ट्रैफिक की हो दुरुस्त व्यवस्था

--शहर में जारी रहे पेट्रोलिग,

-बाजार में नहीं रहें वाहन खड़ा

-नो इंट्री के समय में हो परिवर्तन

इसके अलावा मदरसा इसलामिया निमारंग , थाना चौक भछियार , लोहरा, महिसौड़ी, महादेव सिमरिया, वार्ड न. 9, सिरचन्द नवादा, गरसंडा मोड़, वार्ड 28 व थाना चौक पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बहाल हो

बैठक में सदर एसडीपीओ नेसार अहमद साह, झाझा एसडीपीओ विनोद राउत, जिले के सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी सहित चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चन्द्रदेव ¨सह, सचिव शंकर साह, नगर परिषद उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा, जमुई प्रमुख जलधर तांती, मो.शौकत आलम, त्रिवेणी यादव, ठाकुर नवीन ¨सह, जितेन्द्र साह, मो. आफताव, निरंजन कुमार, विपिन साह, उदय बसफोड़, अजय कुमार मंडल, शिवदानी, केदार साव, सिकन्दर साह, शकल देव राम, विकास कुमार, विजय रविदास, राहुल दास सहित दर्जनों वार्ड सदस्य के साथ ग्रामीण क्षेत्र के कई मुखिया व गणमान्य लोग मौजूद थे।

------

इर्द को लेकर नौ इंट्री के समय में परिवर्तन

जमुई: एसपी जयंतकांत ने ईद को लेकर नो इंट्री के समय में परिवर्तन किया है। रात के 11 बजे से सुबह के 7 बजे तक ही भारी वाहनों का प्रवेश होगा। साथ ही उन्होंने झाझा व सोनो थानाप्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में भी भारी वाहनों के परिचालन को पर रोक लगाएं।

chat bot
आपका साथी