बिहार में नक्सलियों का तांडव, ग्रामीणों को पीटा, दो लोगों को मौत के घाट उतारा

जमुई में नक्सलियों ने एक स्कूल पर हमला कर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और सभी ग्रामीणों की हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 03 Mar 2018 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 03 Mar 2018 09:10 PM (IST)
बिहार में नक्सलियों का तांडव, ग्रामीणों को पीटा, दो लोगों को मौत के घाट उतारा
बिहार में नक्सलियों का तांडव, ग्रामीणों को पीटा, दो लोगों को मौत के घाट उतारा

जमुई [जेएनएन]। बरहट थाना के पचेश्वरी विद्यालय पर शुक्रवार की देर रात दो दर्जन की संख्या में अत्याधुनिक हथियार से लैस नक्सलियों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों को कब्जे में लेकर पिटाई की और मदन कोड़ा व प्रमोद कोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी।  घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस व अद्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने पचेश्वरी स्कूल को घेर लिया। सभी ग्रामीणों का हाथ-पैर बांध दिया और जमकर पिटाई की। उनमें से दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पचेश्वरी विद्यालय में 50 की संख्या में कुमरतरी गांव से विस्थापित ग्रामीणों को पुलिस ने शिफ्ट करवाया था। इससे पहले नक्सलियों ने 24 अक्टूबर को कुमरतरी गांव पर हमला कर मां-बेटे की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद 200 की संख्या में ग्रामीण गांव से पलायन कर गए थे।

मलयपुर थाना के पत्नेश्वर पहाड़ पर एक महीने तक गुजारने के बाद ग्रामीणों को 3 दिसम्बर को विद्यालय में शिफ्ट कराया गया था। वहां शिफ्ट कराने से पहले ग्रामीणों ने नक्सली कार्रवाई की आशंका जताई थी।  नक्सलियों का विरोध करने के कारण ग्रामीण हमेशा टारगेट पर रहते थे।

chat bot
आपका साथी