बिना लाइसेंस की गई थी सरस्वती प्रतिमा स्थापित

जमुई। प्रशासनिक निर्देश के बावजूद ¨सगारपुर गांव में एक पक्ष के लोगों द्वारा बिना लाइसेंस लिए सरस्वती प्रतिमा की स्थापना की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:48 PM (IST)
बिना लाइसेंस की गई थी सरस्वती प्रतिमा स्थापित
बिना लाइसेंस की गई थी सरस्वती प्रतिमा स्थापित

जमुई। प्रशासनिक निर्देश के बावजूद ¨सगारपुर गांव में एक पक्ष के लोगों द्वारा बिना लाइसेंस लिए सरस्वती प्रतिमा की स्थापना की गई थी। पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। इस बात की जानकारी तब हुई जब मंगलवार की रात दो पक्ष के लोगों के बीच ¨हसक झड़प के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूजा कमेटी के सदस्यों से पूछताछ की। जब अधिकारियों ने कमेटी के लोगों से लाइसेंस की मांगा तो पता चला कि लाइसेंस लिया ही नहीं गया है। इसी बीच एसडीपीओ रामपुकार ¨सह ने स्थानीय चौकीदार को खोजा। चौकीदार दशरथ पासवान के आने पर एसडीपीओ भड़क उठे और कहा कि पूजा कमेटी द्वारा लाइसेंस नहीं लिया गया तो इसकी जानकारी आपने पुलिस को क्यों नहीं दी। इधर मामले में जहां पूजा कमेटी द्वारा प्रशासनिक आदेश की अवहेलना की बात सामने आई है। वहीं स्थानीय पुलिस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी