71वें गणतंत्र दिवस पर जिले भर में शान से लहराया तिरंगा

जमुई। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले भर में शान से तिरंगा फहराया गया। सरकारी एवं गै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 06:40 PM (IST)
71वें गणतंत्र दिवस पर जिले भर में शान से लहराया तिरंगा
71वें गणतंत्र दिवस पर जिले भर में शान से लहराया तिरंगा

जमुई। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले भर में शान से तिरंगा फहराया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, वित्तीय व शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के साथ ही जगह-जगह मिठाईयां बांटी गई और शहीदों के सम्मान में नारे लगाए गए। स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही इस वर्ष खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली। झंडोत्तोलन के उपरांत विभिन्न संस्थानों में सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन स्टेडियम मैदान में किया गया। यहां सर्वप्रथम डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के साथ परेड की सलामी ली। परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी, बिहार पुलिस, महिला पुलिस व एनसीसी के अलावा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल व रामकुष्ण मिशन के कैडेट्स शामिल हुए। परेड के उपरांत डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने तिरंगा फहराकर झंडे को सलामी दी। इसके उपरांत जिले वासियों को संदेश दिया। मुख्य समारोह में ही स्वतंत्रता सेनानियों व उनके स्वजन को सम्मानित किया गया। साथ ही गुड सेमेरिटन के रुप में बालगोविद यादव, कांग्रेस दास एवं पूर्व प्रभाग आयुक्त अरविद कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत जिला एवं सत्र न्यायालय के समक्ष जिला जज ब्रजेश कुमार पांडेय, समाहरणालय परिसर में जिलाधकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस लाइन में एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ लखींद्र पासवान, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष विनीता प्रकाश, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी रामपुकार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में डीपीआरओ भीम शर्मा, उद्योग विभाग में महाप्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह, निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी शाहबाज आलम, नगर परिषद में मुख्य पार्षद रेखा देवी, उत्पाद कार्यालय में अधीक्षक रजनीश, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख देवकी देवी, जमुई थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला पुलिस एसोसिएशन कार्यालय जिला अध्यक्ष मुकेश चंदेल एवं विधिक संघ में अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। सीआरपीएफ 215 कैंप में कमांडेंट मुकेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। पतौना महादलित टोला में पूना मांझी ने डीएम, बरहट प्रमुख, बीडीओ व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष दामोदर रावत, लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष रूबेन कुमार सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में कार्यकारी जिला सचिव गजाधर रजक, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक राम, अभय सिंह प्रतिमा के समक्ष जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स में सुनील केसरी ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार केकेएम कॉलेज में प्राचार्य डॉ. जगरूप प्रसाद, एकलव्य कॉलेज में प्राचार्य रामानंद प्रसाद, एसपीएस महिला कॉलेज में प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा, प्लस टू हाईस्कूल जमुई में प्रभारी मु. खालिद बेग, प्लस टू हाईस्कूल जमुई बाजार में प्रभारी प्राचार्य नरेश प्रसाद, धनराज सिंह महाविद्यालय इंटर खंड में प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार सिंह एवं स्नातक खंड में मिथलेश कुमार सिंह, आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय सतगामा में रामाकांत सिंह, आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी में विजय कुमार सिंह, मणिद्वीप अकादमी में अभिषेक कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में निदेशक मनोज कुमार सिन्हा, आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर में प्रेसिडेंट राकेश रंजन, टीआर नारायण में अमरेंद्र कुमार अतरी, सैनिक पब्लिक स्कूल में जयप्रकाश सिंह, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में अमर सिंह, ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल में अनिल सिंह, विनोबा भावे पब्लिक स्कूल में विश्वास कुमार, आवासीय राधा-कृष्ण विद्यालय में सुबोध सिंह, किडजी स्कूल में सचिन कुमार पद्माकर, डीपीएस में गौतम कृष्णा, बीजी इंटरनेशनल भौंड़ में मंतोष कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

chat bot
आपका साथी