राधे-राधे की जयघोष से गूंजा कैयार गांव

जमुई। गुलाब जल और फूलों की खुशबू व राधे-राधे की जयकारा से पूरा कैयार गांव गूंज उठा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:34 PM (IST)
राधे-राधे की जयघोष से गूंजा कैयार गांव
राधे-राधे की जयघोष से गूंजा कैयार गांव

जमुई। गुलाब जल और फूलों की खुशबू व राधे-राधे की जयकारा से पूरा कैयार गांव गूंज उठा। ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 131वां जन्मोत्सव पर नालंदा के मघड़ा गांव से आई सत्संग टीम ने कैयार गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली। इसका नेतृत्व दादा अरविद कुमार ने किया। शोभा यात्रा में हाथी घोड़े पालकी के साथ सैकड़ों लोगों ने राधे-राधे की जयकारा लगाते पूरे गांव का भ्रमण किया और फिर धर्म सभा का भी आयोजन किया गया। बताया गया कि गुरु ही एक माध्यम जो नैया को भव सागर से पार करते हैं। उनके बिना मनुष्यों का जीवन अंधकारमय हो जाता है। राधे-राधे की जयकारा व सतनाम पर लोग दिन भर थिरकते रहे। सत्संग के बाद प्रसाद का वितरण एवं भंडारा किया गया। मौके पर रत्नाकर दा, पपलेश दा, रामानुग्रह दा, मुकेश दा, अनिल दा, बुलबूल दा, राकेश दा, अजय दा, नरेश दा, विजय दा के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी