बटिया घाटी में डेढ़ दर्जन वाहनों से लूटे दो लाख

जमुई। चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बटिया घाटी में हथियारबंद डकैतों ने मार्ग अवरूद्ध कर डेढ़ दर्जन वाहन चालकों से दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:09 AM (IST)
बटिया घाटी में डेढ़ दर्जन वाहनों से लूटे दो लाख
बटिया घाटी में डेढ़ दर्जन वाहनों से लूटे दो लाख

जमुई। चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बटिया घाटी में हथियारबंद डकैतों ने मार्ग अवरूद्ध कर डेढ़ दर्जन वाहन चालकों से दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली। लूट का विरोध करने पर वाहन चालकों के साथ लुटेरों ने मारपीट की।

लूट के शिकार झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयडीह गांव निवासी ट्रक चालक मनोज पांडेय ने बताया कि चिमनी ईट लेकर शनिवार की रात नौ बजे वह गिरिडीह जा रहा था। बटिया घाटी स्थित चिरेन पुल के समीप चढ़ाई पर पहुंचते ही हथियार से लैस तकरीबन 15 की संख्या में आए लुटेरों ने वाहन को रोक दिया और पंद्रह हजार रुपये, मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं ड्राइविग लाइसेंस एवं उप चालक गंदर पंचायत के महुगांय गांव निवासी बैजनाथ राम का पांच सौ रुपये एवं मोबाइल छीन लिया। मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल चालक व उप चालक किसी प्रकार बटिया बाजार पहुंचकर निजी क्लिनिक में इलाज कराया। बताया कि सभी लुटेरे पिस्तौल, छुरा तथा लाठियों से लैस थे और एक घंटे तक जमकर उत्पात मचाते हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन वाहन चालकों के साथ मारपीट करते हुए दो लाख रुपये की संपत्ति लूटकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग निकले। ट्रक सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के मोदीडीह गंदर गांव निवासी दयानंद माथुरी का बताया गया है। इस संबंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

--

कोट

घटना को लेकर किसी ने कोई सूचना पुलिस को नहीं दी है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुटी हुई है।

- भास्कर रंजन, डीएसपी, झाझा।

chat bot
आपका साथी