रामनवमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने किया ध्वजारोहण

जमुई। रविवार को प्रखंड के गिद्धौर, सेवा, रतनपुर, मौरा, गंगरा, केवाल सहित अन्य गांवों में श्रद्धालुओं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:27 PM (IST)
रामनवमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने किया ध्वजारोहण
रामनवमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने किया ध्वजारोहण

जमुई। रविवार को प्रखंड के गिद्धौर, सेवा, रतनपुर, मौरा, गंगरा, केवाल सहित अन्य गांवों में श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की पूजा कर अपने अपने घरों में ध्वजारोहण किया। राजमहल रोड अवस्थित प्राचीन बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में लाल विजय पताका का ध्वजारोहण कर संकट मोचन हनुमान की पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्री श्री महावीर दल व्यायामशाला समिति के सदस्यों की अगुवाई में ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में लाल पताका फहराया व संकट मोचन हनुमान की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की ईश्वर से कामना की। बताते चलें कि रामनवमी के इस पुनीत अवसर पर बजरंगवली पूजन समारोह के मौके पर महावीर व्यायामशाला समिति के सदस्यों द्वारा भव्य जुलूस व शोभायात्रा ग्रामीणों के सहयोग से निकाली जाएगी। इस अवसर पर राम भक्तों व अखाड़ा दाल के सदस्यों द्वारा खेल तमाशे के माध्यम से अपने तलवारबाजी एवं लाठीबाजी के माध्यम से कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी