गोखुला फतेहपुर के चुनाव में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम:एसडीओ

जमुई । पंचायत निर्वाचन चुनाव 2016 के तहत गुरूवार को सिकन्दरा प्रखंड के गोखुला फतेहपुर पंचायत

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 08:28 PM (IST)
गोखुला फतेहपुर के चुनाव में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम:एसडीओ

जमुई । पंचायत निर्वाचन चुनाव 2016 के तहत गुरूवार को सिकन्दरा प्रखंड के गोखुला फतेहपुर पंचायत मे मुखिया पद के लिए होने वाले चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। पुलिस छाबनी में सभी मतदान केंद्र तब्दील रहेगी। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार प्रखंड कार्यालय के अम्बेडकर भवन में चुनावकर्मी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव को लेकर 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं गोखुला, रवैय एवं फतेहपुर को जोन बनाया गया है जिसमे 5 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, दो सेक्टर तथा एक जोनल दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है। एसडीओ ने बताया कि नक्सल एरिया को देखते सुबह 7 बजे से 3 बजे मतदान कराया जायेगा। सीआरपीएफ द्वारा फ्लैग मार्च किया जायेगा। बताते चलें कि मुखिया पद के लिए होने वाले इस चुनाव में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव को लेकर मतदाताओं में जहा एक ओर उत्साह का माहौल है वहीं प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई है। बता दें कि 13 पंचायतो में पंचायत चुनाव शातिपूर्ण माहौल में कराया गया था परंतु गोखुला फतेहपुर पंचायत में एक प्रत्याशी की मौत होने से मुखिया पद के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। धर दूसरी ओर अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र भारती व थानाध्यक्ष विवेक भारती ने दलबल के साथ उक्त पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेकर मतदाताओं से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक रामनाथ राय सहित कई दंडाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी