विशेष टीकाकरण अभियान सह स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

जमुई। शनिवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के बथनावरण गाव में विशेष टीकाकरण अभियान सह स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 07:22 PM (IST)
विशेष टीकाकरण अभियान सह स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

जमुई। शनिवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के बथनावरण गाव में विशेष टीकाकरण अभियान सह स्वास्थ्य कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग ने किया। एपीएचसी सिमुलतला के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अरूण कुमार सिंह ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान का मुख्य उद्येश्य लोगों में जागरूकता लाना है। विस्तापूर्वक ग्रामीणों को कुल छह प्रकार के टीके की जानकारी दी गई है। शिविर में आज बीसीजी, ओपीवी, पेंटावाईलन, मिजिल, जेई के साथ गर्भवती माताओं को भी टीका दिया गया। गर्भवती माताओं के टीके से जच्चा व बच्चा को कई प्रकार के रोग से बचाया जा सकता है। वहीं 0 से 2 वर्ष के बच्चों को जो टीके दिए गए वे टीके से डिपथिरिया, टेटनश, कुकुर खंासी, काली खासी, मष्तिस्क ज्वर, जोंडिस, खासरा एवं ईनफूलूंजा जैसे जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। शिविर में समाचार संकलन तक 0 से 2 वर्ष के बच्चों के बीच 35 टीका करण किया गया। वहीं 4 गर्भवती माताओं का टीका किया गया। 75 रोगियों का इलाज भी हुआ। स्वास्थ्य कैंप में डॉ. सिंह के साथ रेफरल अस्पताल झाझा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आबिद हुसैन के साथ डब्लुएचओ मोनिटर मनोरंजन कुमार, ब्लॉक मैनेजर केयर इंडिया के हिमाशु नारायण लाल, युनिसेफ की शिवानी कुमारी के साथ एएनएम अर्चना कुमारी, निशा कुमारी आदि के साथ कई अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी