ईवीएम खराब होने से आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित

जमुई। नगर निकाय चुनाव के दौरान रविवार को ईवीएम खराब रहने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगमा स्थित बूथ संख्या 15 पर एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST)
ईवीएम खराब होने से आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित
ईवीएम खराब होने से आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित

जमुई। नगर निकाय चुनाव के दौरान रविवार को ईवीएम खराब रहने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगमा स्थित बूथ संख्या 15 पर एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ। हालांकि बाद में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पहुंचने के बाद ईवीएम को बदला गया और मतदान शुरू कराया जा सका। इसी प्रकार सिरचंद नवादा स्थित बूथ संख्या-आठ, व्यापार मंडल बूथ संख्या 13, हांसडीह बूथ संख्या- नौ व शास्त्री कॉलोनी बूथ संख्या सात पर ईवीएम में खराबी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। इस कारण मतदाताओं में रोष देखा गया। मतदाताओं को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा। भीषण गर्मी में मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इधर झाझा नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्र संख्या संख्या 20 एक क नगर पंचायत कार्यालय में ईवीएम खराब हो गया जिस कारण आधे घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रही। वहीं शहर के 22 एक ख टाउन हॉल पश्चिमी में मतदान शुरू होने के उपरांत ईवीएम में खराबी आ गई जिस कारण अतिरिक्त ईवीएम लगाकर मतदान को सुचारू किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों से ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली उसे तुरंत बदल दिया गया।

chat bot
आपका साथी