उद्योग भवन के निर्माण की डीएम ने रखी आधारशिला

जमुई। सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य नई उद्योग नीति लागू किया है। इस नीति में युवाओं के लिए काफी संभावनाएं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:37 PM (IST)
उद्योग भवन के निर्माण की डीएम ने रखी आधारशिला
उद्योग भवन के निर्माण की डीएम ने रखी आधारशिला

जमुई। सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य नई उद्योग नीति लागू किया है। इस नीति में युवाओं के लिए काफी संभावनाएं हैं। जिले के नौजवान उद्यमी बनकर रोजगार देने वालों की श्रेणी में आ सकते हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कही वे बुधवार को समाहरणालय परिसर के समीप जिला उद्योग केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक करोड़ 59 लाख की लागत से उद्योग केंद्र भवन का निर्माण कार्य छह महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत मिलने वाली सुविधाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले के उद्यमियों अथवा उद्योग से जुड़ने की चाहत रखने वाले लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने उद्योग भवन में आइटी कक्ष से लेकर 200 व्यक्ति के एक साथ बैठने के लिए सभाकक्ष के अलावा कंप्यूटर कक्ष, अधिकारियों तथा कर्मियों के लिए कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र परिसर में गार्डन की सुविधा होगी जिसमें फूल पर आधारित उद्योग का विस्तृत प्रेजेंटेशन रहेगा। शिलान्यास कार्यक्रम का संचालन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा कर रहे थे। इस अवसर पर डीएफओ प्रभाकर झा, अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उमेश कुमार ¨सह, कोषागार पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, डीटीओ रवि कुमार, एसडीओ लखींद्र पासवान, डीपीओ आइसीडीएस कविता कुमारी, श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, आरसेटी के निदेशक शेखर ठाकुर, जिला पार्षद मुरारी राम, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार के अलावा जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी