झाझा के चार केंद्रों पर 2167 छात्रा देंगी इंटर की परीक्षा

संवाद सूत्र झाझा (जमुई) एक फरवरी से प्रारंभ हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच होगी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कोरोना गाइडलाइन से गुजरना होगा। परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी झाझा पहुंचे। उन्होंने चारों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षक के साथ बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 05:47 PM (IST)
झाझा के चार केंद्रों पर 2167 छात्रा देंगी इंटर की परीक्षा
झाझा के चार केंद्रों पर 2167 छात्रा देंगी इंटर की परीक्षा

फोटो- 27 जमुई- 32

- डीईओ ने झाझा पहुंच लिया परीक्षा की तैयारी का जायजा

- सीसीटीवी कैमरा के साथ होगी वीडीयोग्राफी

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): एक फरवरी से प्रारंभ हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच होगी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कोरोना गाइडलाइन से गुजरना होगा। परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी झाझा पहुंचे। उन्होंने चारों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षक के साथ बैठक।

नगर के डीएसएम कालेज, दो प्लस टू एवं एक मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें प्लस टू एमजीएस उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय एवं आदर्श मध्य विद्यालय शामिल है। चारों परीक्षा केंद्रों पर 2167 छात्रा परीक्षा देंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के अलावा वीडीयोग्राफी की व्यवस्था की गई है। छात्राओं के प्रवेश के दौरान मुख्य द्वार पर जांच होगी। कोई भी छात्रा चोरी करते हुए या पर्ची के साथ पकड़ी गई तो उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। परीक्षा में लगाए गए वीक्षक की निगरानी केंद्राधीक्षक करेंगे। वीक्षक गड़बडी करते पकड़े गए तो उनपर भी गाज गिर सकती है। निरीक्षण के दौरान केंद्र की चहारदीवारी, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था से अवगत हुए। उन्होंने केंद्र के सिटिग प्लान, बेंच डेस्क की व्यवस्था, वीक्षक की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरा, वीडीयोग्राफी, जेनरेटर की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एमजीएस उच्च विद्यालय में 691, डीएसएम कालेज में 409, बालिका उच्च विद्यालय में 776 एवं आदर्श मध्य विद्यालय में 391 परीक्षार्थी परीक्षा देंगी। इस अवसर पर झाझा मध्याह्न भोजन प्रभारी डा. राजेश कुमार सिंह, डीएसएम कालेज प्रभारी प्रो. अमरेंद्र कुमार सिंह, एमजीएस उच्च विद्यालय के प्रभारी निवास सिंह सहित सभी विद्यालय के प्रभारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी