बीए पास भाई के सर्टिफिकेट पर सातवां पास कर रहा नौकरी

जमुई। परदेश में रहने वाले बीए पास भाई के शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर सातवां पास भाई शिक्षक की नौकरी कर रहा है। मामला अलीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलीगंज से जुड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:03 PM (IST)
बीए पास भाई के सर्टिफिकेट पर सातवां पास कर रहा नौकरी
बीए पास भाई के सर्टिफिकेट पर सातवां पास कर रहा नौकरी

जमुई। परदेश में रहने वाले बीए पास भाई के शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर सातवां पास भाई शिक्षक की नौकरी कर रहा है। मामला अलीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलीगंज से जुड़ा है।

मधेपुरा जिला के मधेपुरा गांव के मनीष चंद्र कुमार ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सहित प्रमंडलीय आयुक्त, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, डीईओ, डीपीओ को दिए आवेदन में बताया कि सातवीं पास केदार महतो अपने बीए पास भाई अनिल कुमार अनल के नाम पर फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी कर रहा है। अलीगंज प्रखंड के वरडीह के कन्हैया महतो को तीन पुत्र है। जिसमें केदार महतो मात्र सातवीं उत्तीर्ण है और अनिल कुमार अनल बीए पास है। अलीगंज बीईओ बिदेश्वर साह ने बताया कि अनिल कुमार अनल नाम का कोई भी शिक्षक यहां नहीं है।

-----------

मामले में गड़बड़झाला की आ रही बू

बीईओ, विभाग और खुद अनिल अनल की बात से गड़बड़झाला की बू आ रही है। अलीगंज बीईओ अनिल कुमार अनल नामक शिक्षक के कार्यरत नहीं होने की बात बताते हैं। विभाग द्वारा कुछ वर्ष पूर्व अनिल के नौकरी छोड़ने की बात कही जाती है और इधर अनिल कुमार खुद दो वर्ष की रोक के बाद वेतन प्राप्त करने की बात कह रहे हैं। अब असल माजरा क्या है यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

-----------

हो चुकी है जांच

अनिल कुमार अनल सह कथित केदार महतो ने बताया कि पूर्व में हुए जांच में अपना सभी प्रमाण पत्र विभाग को दिया था। विभाग द्वारा दो साल तक वेतन भी रोक गया था जो जांच के बाद चालू कर दिया गया है। परेशान करने के लिए आरोप लगाया जा रहा है। केदार महतो मेरे बड़े भाई है जो इंटर पास हैं।

----------

कोट

अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। संभवत: पूर्व में शिकायत की गई हो। मामले की जांच की जाएगी।

अश्वनी कुमार, डीपीओ, स्थापना, जमुई

chat bot
आपका साथी