वनवासियों के साथ सीआरपीएफ ने मनाया मकर संक्रांति का त्योहार

जमुई। सामाजिक समरसता एवं जन सरोकारों पर लक्षित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का हर एक अभियान क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 07:21 PM (IST)
वनवासियों के साथ सीआरपीएफ ने मनाया मकर संक्रांति का त्योहार
वनवासियों के साथ सीआरपीएफ ने मनाया मकर संक्रांति का त्योहार

जमुई। सामाजिक समरसता एवं जन सरोकारों पर लक्षित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का हर एक अभियान का यहां सकारात्मक प्रभाव दिखता रहा है। इसी क्रम में मकरसक्रांति के मौके पर बटिया स्थित 215 वीं बटालियन की ई कंपनी द्वारा वनवासियों के बीच खाद्य सामग्री बाटी गई । मौके पर उपस्थित द्वितीय कमान अधिकारी कन्हैया प्रसाद ने कहा कि मकर सक्रांति के मौके पर उनकी बटालियन ने पिपरा , सरायसोल और गोवरदहा जैसे वनवासी इलाकों में जाकर वहां के लोगों के साथ त्योहार मनाया । इस मौके पर उन्हें चूड़ा , तिलकुट , दाल , सरसों तेल , चावल आदि सामग्री दी गई द्य इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार , आरएस मीणा सहित बटिया कैंप के जवान उपस्थित थे द्य वहीं दूसरी ओर खाद्य सामग्री प्राप्त कर वनवासियों के चेहरे खिल उठे।

chat bot
आपका साथी