मेगा ब्लॉक से रेल परिचालन प्रभावित

जमुई। छठ पर्व के मौके पर रेलवे द्वारा पटना-हावड़ा मुख्य रेलखंड़ पर लगातार दो दिन तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिए जाने से रेलयात्रियों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:27 PM (IST)
मेगा ब्लॉक से रेल परिचालन प्रभावित
मेगा ब्लॉक से रेल परिचालन प्रभावित

जमुई। छठ पर्व के मौके पर रेलवे द्वारा पटना-हावड़ा मुख्य रेलखंड़ पर लगातार दो दिन तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिए जाने से रेलयात्रियों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ब्लॉक के कारण यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखा गया। समय पर जहां ट्रेन झाझा नहीं पहुंच पा रही थी वहीं पर्व के मौके पर ब्लॉक लिया जाना आमलोगों के समझ से परे है। रविवार को डाउन लाईन में चार घंटे का ब्लॉक रहने के कारण एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद रहा। डाउन लाईन के विलम्ब से चल रहे आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेन और लेट हो गए। स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि आसनसोल डीवीजन द्वारा सुबह 11:25 बजे से दोपहर 3:25 बजे तक सीतारामपुर-झाझा डाउन लाईन में मेगा ब्लॉक लिया गया है। जिसके कारण 63565-66 जसीडीह-झाझा-जसीडीह पैंसेंजर को रद कर दिया गया है। डाउन लाईन के दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस के मधुपुर के गुजरने के बाद पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। जिसके कारण 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस को 3 घंटे एवं 13008 डाउन तुफान एक्सप्रेस को दो घंटा नियंत्रण कर चलाया गया। ज्ञात हो कि शनिवार को भी आसनसोल डीवीजन द्वारा अप लाईन में साढ़े तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया था। जिससे कई एक्सप्रेस एवं पेसेंजर ट्रेन के परिचालन पर काफी असर पड़ा था। लगातार दो दिनों से ब्लॉक लिए जाने से आम रेलयात्री खासे परेशान हैं। वही दूसरी ओर रविवार को अप लाईन के मिथला एक्सप्रेस एक घंटा विलम्ब से झाझा पहुंची जबकि डाउन लाईन के पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटा, तुफान एक्सप्रेस चार घंटा, पंजाब मेल एक्सप्रेस तीन घंटा, कुंभ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा, पूर्वाचल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, छपरा-टाटा एक्सप्रेस दो घंटा विलम्ब से झाझा पहुंची।

chat bot
आपका साथी