सामाजिक परिवर्तन की अलख जगाने वाले महान संत थे रैदास

जमुई। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी नगर इकाई की ओर से अंबेडकर भवन भछियार में संत शिरोमणि रैदास की 642वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 06:55 PM (IST)
सामाजिक परिवर्तन की अलख जगाने वाले महान संत थे रैदास
सामाजिक परिवर्तन की अलख जगाने वाले महान संत थे रैदास

जमुई। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी नगर इकाई की ओर से अंबेडकर भवन भछियार में संत शिरोमणि रैदास की 642वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। प्रदेश महासचिव व जोनल प्रभारी सकलदेव दास ने संत शिरोमणि रैदास जी के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की अलख जगाने वाले महान संतों के रूप में पहचाने जाने वाले सतगुरु में से एक हैं । उन्होंने अपना सारा जीवन इंसानियत को सच्चा संदेश देने में गुजारा है। खासकर जातिभेद के खिलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य पर बड़ी संख्या में रविदास के अनुयाई व समर्थक तथा बसपा कार्यकर्ता सुबोध दास, विकास कुमार ,किशोर दास ,दीपक कुमार ,बिक्की कुमार ,गौतम कुमार ,कुंदन दास ,संतोष दास, विनोद दास ,अभिषेक कुमार ,¨पटू कुमार ,राहुल कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे

chat bot
आपका साथी