खरीफ कर्मशाला में किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

जमुई। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 07:11 PM (IST)
खरीफ कर्मशाला में किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
खरीफ कर्मशाला में किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

जमुई। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया। आत्मा के तत्वावधान में आयोजित कर्मशाला का उद्घाटन प्रखंड उपप्रमुख सुरेंद्र तांती, बीएओ हारूण रशीद, सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, कृषि वैज्ञानिक व आत्मा प्रखंड अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बीएओ ने किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत किसानों को समय से पूर्व बीज दिया जा रहा है। बीएओ ने बताया कि श्रीविधि, जीरो टिलेज, पैडी ट्रांसप्लांटर,तनावरोधी धान, सुगंधित धान योजना में किसानों को कीट मिलेगा जिसमें निर्धारित बीज के साथ बीज उपचार दवा, नर्सरी मैनेजमेंट, न्यूट्रीएशन मैनेजमेंट, खर-पतवार नाशी दवा तथा पौध संरक्षण का दवा होगा। बीज ग्राम योजना के तहत चयनित लखैय व डाढ़ा पंचायत के किसानों को 50 फीसद अनुदान मिलेगा। जबकि मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत सभी राजस्व गांव के दो किसानों को 90 फीसद अनुदान का लाभ मिलेगा। अनुदान की राशि सीधे लाभुक के खाते में जाएगी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. चंचल ने धान की नर्सरी तैयार करने की जानकारी दी। उपप्रमुख सुरेंद्र तांती ने कहा कि किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर उन्नत खेती कर सबल बनें। कर्मशाला में ढैंचा बीज, जैविक खाद, कृषि यांत्रीकिकरण, मिट्टी जांच आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आत्मा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ¨सह, कृषि समन्वयक गुणवंत ¨सह, बीटीएम मनोज कुमार सहित किसान सलाहकार व किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी