छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास

जमुई। मंगलवार को केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित प्रगति आदर्श से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 01:01 AM (IST)
छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास
छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास

जमुई। मंगलवार को केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र समस्तीपुर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व प्लस टू महाराजा चन्द्रचूड़ विद्यामन्दिर परिसर में योगाभ्यास शिविर आयोजित किया गया। योगाभ्यास शिविर में सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। योग संस्थान के योग गुरु दीपक कुमार ने कहा कि योग साधना मानव जीवन की कुशल कड़ी है। योग के माध्यम से ही शरीर के सारे विकार को दूर किया जा सकता है। आज योग वर्तमान समय की मांग है। दीपक कुमार ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं के अलावा प्रखंड भर के ग्रामीणों से योग शिविर में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर योगाभ्यास शिविर में वरीय शिक्षक कृष्णकांत झा, प्रवीण कुमार सूर्य, विनोद कुमार समेत सैंकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी