वाहन जांच अभियान में 175 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

जमुई। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर चकाई पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान चकाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 07:00 PM (IST)
वाहन जांच अभियान में 175 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार
वाहन जांच अभियान में 175 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

जमुई। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर चकाई पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान चकाई मोड़ से एक मारुति सुजुकी स्टीम से पांच बड़े गेलन में 175 लीटर देशी शराब सहित गाड़ी को जब्त किया गया। पुलिस ने चालक सहित एक अन्य शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे चकाई मोड़ पर चकाई पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया था। इसी दौरान गिरीडीह की ओर से आ रही एक क्रीम कलर की मारुति सुजुकी स्टीम कार को रोक कर तलाशी ली गई तो कार के डिक्की में काले रंग का पांच बड़ा गैलन रखा हुआ था। गैलन की जांच करने पर लगभग 175 लीटर देसी शराब पाया गया जिसे मौके पर ही गाड़ी सहित जब्त कर लिया गया । कार के चालक पंकज कुमार ग्राम मथुरिया बिहार शरीफ थाना लहेरी जिला नालंदा तथा एक अन्य शराब तस्कर ब्रह्मादेव प्रसाद ग्राम महलकर खैराबाग थाना दीपनगर जिला नालंदा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। इस जांच अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा अवर निरीक्षक राम बाबू राम, रोहित कुमार गुप्ता, सहायक अवरनिरीक्षक नुनुवा टुडु सहित बीएमपी के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी