शिक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिस्कार

जमुई। समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग तथा पटना में शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 07:03 PM (IST)
शिक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिस्कार
शिक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिस्कार

जमुई। समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग तथा पटना में शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिले भर में शिक्षकों ने सोमवार को मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मध्य तथा प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने मुल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। सोमवार की सुबह शिक्षक संकुल संसाधन केन्द्र पहुंचे परंतु उन्होंने मूल्यांकन कार्य नहीं किया। खैरा के गढी, कहरडीह, धनवैं, दीपाकरहर, बोझायत, गढी विषनपुर, खैरा, फतेहपुर, बाडाबांध, नीम नवादा, डुमरकोला, झुंडो, मांगोबंदर सहित सभी 18 संकुलों में मुल्यांकन कार्य नहीं शुरू हो सका। शिक्षक संघ के नेता जेद्रथ कुमार, भोला ¨सह, भोला कुमार, बालानंद कुमार, सुजित कुमार ने बताया कि खैरा प्रखंड में पूरी तरह से मूल्यांकन कार्य ठप रहा। शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरुद्ध नारे बाजी की।

chat bot
आपका साथी