घर से निकला स्कूली छात्र अधमरे हालत में बरामद

जमुई। बीते शनिवार को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मोटरसाइकिल के साथ लापता 16 वर्षीय

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 06:04 PM (IST)
घर से निकला स्कूली छात्र अधमरे हालत में बरामद

जमुई। बीते शनिवार को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मोटरसाइकिल के साथ लापता 16 वर्षीय स्कूली छात्र अभिषेक उर्फ विक्की को रविवार की सुबह अधमरे हालत में थाना क्षेत्र के छप्परघुट्टो गाव के बहियार से ग्रामीणों ने बरामद किया। हालाकि छात्र के मोटरसाइकिल व मोबाइल का कहीं पता नहीं चला । छात्र के शरीर पर गोली व धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं। बरामदगी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवानंद पासवान व एसआई विनोद झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र को अपने कब्जे में लिया व उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए जमुई भेज दिया जहा उसकी हालत नाजुक देख उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल छात्र कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। हालाकि उसने पुलिस को बताया कि उसके दो साथी उसे फोन कर स्थानीय बंगरडीह उच्च विद्यालय के पास बुलाया था । युवक अपने मोटरसाइकिल से बंगरडीह उच्च विद्यालय पहुंचा तो वहा पहले से बैठे उसके दोनों दोस्त किसी से मिलने की बात कहकर मटिया बाजार की ओर ले गए जहां पहले से एक मारूति कार पर बैठे दो तीन युवकों ने उनलोगों को अपने साथ बिठा लिया। उसके बाद उक्त छात्र को कहां ले गए इसकी जानकारी उसे नहीं हो सकी। सुबह उसे जब होश आया तो वह अपने को एक जंगल के किनारे पाया । उसके शरीर में काफी दर्द था। वह किसी तरह से वहां से उठकर आगे बढ़ा तो शौच के लिए बहियार की ओर जा रही कुछ महिलाओं की नजर उक्त घायल छात्र पर पड़ी। महिलाओं ने उक्त छात्र को अपने गाव लाकर उसके परिजनों व स्थानीय थाना को सूचना दी। यहा बता दें कि बीते शनिवार को लक्ष्मीपुर बाजार के रवीन्द्र चौरसिया का पुत्र मोटरसाइकिल सहित लापता हो गया था। छात्र के परिजनों ने स्थानीय थाना को छात्र के गुमशुदगी की सूचना दी थी मगर अपने रिश्तेदारो में खोजबीन करने की बात कहकर परिजनों ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी। छात्र के पिता दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। हालाकि छात्र की हालत गंभीर होने के कारण वह आगे कुछ नहीं बता सका। खैर जो भी हो पुलिस सारे बिन्दुओं को टटोलते हुए मामले की छानबीन मे जुटी है।

chat bot
आपका साथी