सेवा करने आया हूं, एक मौका चाहिए : अनिल

जमुई। मैं आपकी सेवा करने आया हूं। बस आपका साथ चाहिए। जिले में कृषि मंत्री रहते किसानों को पंपसेट पर

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 08:27 PM (IST)
सेवा करने आया हूं, एक 
मौका चाहिए : अनिल

जमुई। मैं आपकी सेवा करने आया हूं। बस आपका साथ चाहिए। जिले में कृषि मंत्री रहते किसानों को पंपसेट पर निर्भर रहना पड़ रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। एक दूसरे का भय दिखाकर हर बार जनता को ठगने का काम किया जाता है। मगर अब जनता इनकी मंशा समझ चुकी है। इस बार जनता ने तय कर लिया है उसे क्या कहना है। लगातार मंत्री पद पर बने रहने के बावजूद जमुई जिला पिछड़ा जिला की गिनती में आता है। न तो यहां छात्रों के भविष्य के लिए इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज खुला न ही कृषि विद्यालय। उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी अनिल सिंह ने गुगुलडीह, मलयपुर, लोहरा, अड़सार, पतौना, सतगामा, सहुर, खैरी रामपुर, बरुअटटा, अड़सार आदि गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों से कही। मौके पर रामस्वरुप यादव, धु्रव सिंह, श्रवण पासवान, मनोज पासवान, उमेश मंडल, भूषण सिंह, परमजीत सिंह, सलाउद्दीन अंसारी, श्रवण सिंह, मोती मांझी, जयशेखर मांझी, संजय सिंह, पप्पू सिंह, गोलू सिंह, शिवकुमार पासवान, विनोद पासवान, बसंत झा, रविन्द्र पांडेय, सहित ग्रामीण मौजूद थे। श्री सिंह ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि मौका मिला तो विकास की गति को तेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी