सीआरपीएफ कैम्प ने किया सामानों का वितरण

जमुई। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ कैम्प चकाई में शिविर लगाकर सी 215 कंपनी के जवानों ने गरी

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 07:14 PM (IST)
सीआरपीएफ कैम्प ने किया सामानों का वितरण

जमुई। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ कैम्प चकाई में शिविर लगाकर सी 215 कंपनी के जवानों ने गरीब ग्रामीणों के बीच सामानों का वितरण किया। वितरण समारोह में हरिअंधी, चकाई घोरमो अम्बाटांड़ कौराने के ग्रामीणों के बीच कंपनी के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सब इंस्पेक्टर थागलियान, हरपाल सिंह,औंकार सिंह, आरएस मीनाने साड़ी, रेडियो, स्कूल बैग, बर्तन, खेलकूद का सामान का वितरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए कंपनी के निरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि सुरक्षाबल के जवान आपके मित्र हैं। हम सिर्फ आपकी सुरक्षा ही नहीं करते आपके हर सुख-दुख में भागीदार भी बनते हैं। चाहे बाढ़ पीड़ित क्षेत्र हो या भूकंप क्षेत्र सबसे पहले हमारे जवान ही आपकी मदद को आगे आते हैं। हमें सहयोग करें क्षेत्र से अपराधियों का सफाया कर देंगे। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों की कोई जाति नही होती। यह मुट्ठीभर लोग हैं जो देश के दुश्मनों के हाथों बिककर हमारे समाज के भाई-बहनों एवं युवाओं को गुमराह कर आपका शोषण कर रहे हैं। आपकी ही बहू-बेटी का ईज्जत लूट रहे हैं। ऐसे लोगो को चिन्हित कर गुप्त सूचना दें आपको इनाम मिलेगा और आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। मुख्यधारा से भटके युवक समाज से जुडें़। आपको सरकार सहयोग करेगी। समारोह में आदिवासी युवकों के बीच खेलकूद का सामान का वितरण किया गया एवं गरीब ग्रामीणों के बीच साड़ी, बरतन स्कूल बैग, रेडियो इत्यादि का वितरण किया गया। वितरण समारोह में बड़ी संख्या में लोग आए थे।

chat bot
आपका साथी