बिना सूचना के फरार शिक्षकों पर गिरी गाज

संवाद सूत्र, चकाई(जमुई): प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगरी में बिना सूचना के लगातार

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 06:51 PM (IST)
बिना सूचना के फरार शिक्षकों पर गिरी गाज

संवाद सूत्र, चकाई(जमुई): प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगरी में बिना सूचना के लगातार सात दिनों से अनुपस्थित तीन शिक्षकों की हाजिरी काटते हुए वेतन पर रोक लगाने का निर्देश विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सीता देवी एवं मुखिया गुड़िया देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जवाहर राय को दिया है। विद्यालय निरीक्षण के दौरान बच्चों ने बताया कि एक माह से विद्यालय में एमडीएम बंद है। सहायक शिक्षक सुधीर कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में चावल नहीं पहुंचाया गया है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक थमस हांसदा 17 नवंबर, मो. औसेद 18 नवंबर से एवं कामेश्वर दूबे 20 नवंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीएओ के निर्देश पर बीआरपी वीरेन्द्र पांडेय एवं आनंद ठाकुर ने निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन पदाधिकारी को सौंप दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एमडीएम प्रभारी अमरदीप ने भी मौके पर विद्यालय की जाच की एवं बताया कि प्रभारी को एसएमएस कर रहे हैं। चावल उठाव के बाद विद्यालय में चावल नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण पूछकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अमरदीप कुमार ने सहायक शिक्षक सुधीर ठाकुर को तत्काल चावल मुहैया कराते हुए मध्याह्न भोजन चालू कराने का निर्देश दिया और बताया कि प्रभारी से राशि वसूली हेतु लिखा जा रहा है। विद्यालय में कुल नामाकित 315 के जगह मात्र 97 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित पाए गए।

chat bot
आपका साथी