केन्द्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने का निर्देश

संवाद सहयोगी, जमुई : जिले में बनने वाले केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण हेतु दस एकड़ भूमि उपलब्ध कराने

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 07:17 PM (IST)
केन्द्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने का निर्देश

संवाद सहयोगी, जमुई : जिले में बनने वाले केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण हेतु दस एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दिया। सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने लैंड बैंक हेतु चिन्हित जमीन की स्थिति का पता लगाने, भूमि दखल दिहानी एवं आपरेशन बसेरा का समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर क्रियान्वयन करने का भी निर्देश दिया। टास्क फोर्स की बैठक में लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत जिले की रैंकिंग में सुधार पर संतोष व्यक्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रामप्रताप सिंह ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीएम ने पूजा समितियों को फ‌र्स्ट एड बाक्स उपलब्ध कराने तथा घाट के आसपास गंदगीयुक्त स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया। बैठक में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने बताया कि अक्टूबर के खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार आईसीडीएस के डीपीओ को पोषाहार एवं पोशाक मद में प्राप्त आवंटन एवं व्यय से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि 16 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक सभी पेंशन का वितरण किया जाएगा। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि डीजल अनुदान मद में जिले को एक करोड़ 50 लाख 21 हजार 200 राशि प्राप्त हुआ है। इसके विरुद्ध अब तक 36 लाख रुपये की निकासी की गई है। बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को ट्रांसफार्मर के साथ उपभोक्ताओं को टैग करने तथा मीटर लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण, डीडीसी के अलावा सभी वरीय उपसमाहर्ता व संबंधित विभागीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।

इनसेट

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि का वितरण पांच से

जमुई : सोमवार को टास्कफोर्स की बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2014 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीण छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पांच नवम्बर को समाहरणालय में शिविर लगाकर राशि दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राओं की पहचान के लिए प्रधानाध्यापकों का उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए नई उड़ान योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत संघ लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों को अंतिम सफलता तक की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाती है। साथ ही बिहार लोकसेवा या अन्य राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 25 हजार की सहायता दी जाती है। जिलाधिकारी ने शिविर की तैयारी करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया।

chat bot
आपका साथी