मिठास घोल रहा सिमुलतला का बेल

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 07:37 PM (IST)
मिठास घोल रहा सिमुलतला का बेल

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई): जिले से बाहर के कई शहरों में सिमुलतला का स्वादिस्ट बेल मिठास घोल रहा हैं। मालूम हो कि सिमुलतला में सैकड़ों सैलानियों की कोठियां है, जहां एक-दो नहीं वरण हजारों बेल के पेड़ हैं। सिमुलतला के बेल का स्वाद अन्य जगहों के बेल की अपेक्षा थोड़ा हट कर है। जिसके कारण यहां के बेल की माग बड़े शहरों में ज्यादा है। सिमुलतला का बेल कोलकाता, बैरकपुर, सैवड़ापुल्ली, आसनसोल, पटना के अलावा देश के कई अन्य शहरों में बिक्री के लिए जाता है। सिमुलतला के बेल के व्यापारी लटन मिया, मानिक सिंह, टेक्का मियां आदि कहते हैं कि बड़ी-बड़ी मंडियों में यहा के बेल की खूब माग होती है। जिसके कारण सिर्फ सिमुलतला जैसे छोटे जगहों पर एक दर्जन से भी ज्यादा बेल के व्यापारी हैं। इसके अलावा कई अन्य जगहों के व्यापारी यहां आते है। सिमुलतला में एक दर्जन से भी ज्यादा बेल की प्रजातियां हैं। लेकिन कागजी बेल की माग थोड़ी ज्यादा है। इस वर्ष बेल के दामों में थोड़ा तेजी है। जिसके कारण व्यापारियों में खुशी देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी