आज छह परीक्षा केंद्रों पर होगी एसटीईटी की परीक्षा

जहानाबाद। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मनीष के संयुक्त तत्वावधान में एसटीईटी परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिग की गई। ब्रिफिग में डीएम ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन छह केंद्रों पर दो पालियों आयोजित की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:13 AM (IST)
आज छह परीक्षा केंद्रों पर होगी एसटीईटी की परीक्षा
आज छह परीक्षा केंद्रों पर होगी एसटीईटी की परीक्षा

जहानाबाद। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मनीष के संयुक्त तत्वावधान में एसटीईटी परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिग की गई। ब्रिफिग में डीएम ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन छह केंद्रों पर दो पालियों आयोजित की जा रही है। परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता शिवगतुल्लाह की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्र पर मुख्य द्वार के बाहर हीं परीक्षार्थियों की अच्छी तरह फ्रेसकिग का निर्देश दिया गया है। परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखने के लिए किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। परीक्षार्थी अपने साथ मोबाईल फोन, ब्लू-टूथ,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकेंगे। स्टैटिक दंडाधिकारी को परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड पर छपे फोटो से मिलान अच्छी तरह कर से करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने केन्द्राधीक्षक तथा दंडाधिकारियों को सख्ती से कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द शांति बनाए रखते हुए कदाचारमुक्त संपन्न कराने का निर्देश दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी तथा एसडीपीओ परीक्षा के विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। अपर समाहर्ता अरबिद मंडल तथा अपर पुलिस अधीक्षक परीक्षा के वरीय प्रभार में रह कर विधि-व्यवस्था को बनायें रखेंगे तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।गौतमबुद्ध उच्च विद्यालय, मुरलीधर हाई स्कूल, सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय, राज्य संपोषित ग‌र्ल्स इंटर स्कूल, एसएस कॉलेज, तथा गांधी स्मारक इंटर स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी