आशा को प्रोत्साहन राशि का ससमय दें

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 12:29 AM (IST)
आशा को प्रोत्साहन राशि का ससमय दें
आशा को प्रोत्साहन राशि का ससमय दें

जहानाबाद। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई योजनाओं की समीक्षा की गई। विशेष रूप से भौतिक एवं वितीय उपलब्धि की समीक्षा हुई। जननी एवं बाल सुरक्षा योजना तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सभी प्रकार के व्यय होने वाले राशि के ससमय वितरण नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों का ससमय निष्पादन करें। आशा कर्मियों के प्रोत्साहन राशि समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से समीक्षा कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करें। डीएम ने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा इरकी और रामगढ़ में पिछले साल की वितीय उपलब्धि को देखते हुए और अधिक प्रगति लाने का प्रयास करें। पुरूष नशबंदी तथा परिवार नियोजन के अन्य कार्यों में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया गया। 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन मुकेश कुमार, उपाधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी