सुनैना, अमित व अजीत बने जिला आइकॉन

जहानाबाद। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों से तीन युवाओं को जिले का आइकॉन बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:04 AM (IST)
सुनैना, अमित व अजीत बने जिला आइकॉन
सुनैना, अमित व अजीत बने जिला आइकॉन

जहानाबाद। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों से तीन युवाओं को जिले का आइकॉन बनाया है। नेहरू युवा केंद्र सह युवा रेड क्रॉस सोसायटी के संयोजक अमित कुमार, खिलाड़ी अजीत कुमार तथा गायिका सुनैना कुमारी को आइकॉन बनाया गया है। वे लोग युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ाने का कार्य करेंगे। मतदान के प्रति आम आवाम के घटते रूझान को देखते हुए यह पहल किया गया है। बताते चलें कि कहीं न कहीं इन लोगों का समाज में विशेष प्रभाव है। ऐसे में इन लोगों के पहल से मतदान के प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ेगी। अमित पहले भी स्वच्छता अभियान तथा नशामुक्ति में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभा चुके हैं। इसके कारण इस युवा को जिले के साथ-साथ राज्यस्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। इतना ही नहीं वे नेहरू युवा केंद्र के 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के सुमेरा गांव निवासी अमित सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर दिलचस्पी निभाते रहे हैं। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बृजमोहन मिश्रा ने कहा कि हमें उसपर गर्व है। आज के युवा जहां पढ़ लिखकर नौकरी की ओर रूख करते हैं वहीं वह सामाजिक कार्यों को अपना मिशन बनाया है। इसी प्रकार निशक्त अजीत भी खेल के क्षेत्र में कई बार सम्मानित हो चुके हैं। सुनैना भी जिलेवासियों के परिचय के मोहताज नहीं हैं। संगीत के क्षेत्र में इस जिले की वह आइकॉन मानी जाती है।

chat bot
आपका साथी