पोषण को ले कई प्रकार की प्रतियोगिता की गई आयोजित

प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:35 AM (IST)
पोषण को ले कई प्रकार की प्रतियोगिता की गई आयोजित
पोषण को ले कई प्रकार की प्रतियोगिता की गई आयोजित

संवाद सहयोगी, करपी, अरवल

प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया ।इसका उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिखा सिन्हा ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पोषण सबके लिए महत्वपूर्ण है। पोषण के प्रति जागरूकता के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और पूरा सितंबर महीना में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण से संबंधित जागरूकता के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वस्थ समाज में पोषण काफी महत्वपूर्ण है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब वर्ग के बच्चों में पोषण की समस्या देखी जाती है। ऐसा जागरूकता के अभाव में होता है ।इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का व्यवस्था किया गया है ।इसके अतिरिक्त हम लोग हरी सब्जियां के साथ-साथ गांव में पाए जाने वाले बहुत ऐसे अनाज है जो पोषण के ²ष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है ।इसका सेवन कर पोषण को दूर भगाया जा सकता है ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वासुदेव नारायण ने पोषण के अभाव में होने वाली विभिन्न बीमारियों तथा इसकी पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा इसके निदान के उपाय बताएं। पोषण मेला में आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, जीविका, पीएचइडी तथा स्वास्थ्य विभाग के स्टाल लगाए गए थे। जहां जाकर लोगों ने इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की। मेला में अन्नप्राशन ,गोद भराई, स्तनपान अवलोकन, हैंड वास, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता तथा श्लोगन राइटिग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही साथ किशोरियों के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया ।मेला में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तुला नंदलाल दास, जीविका कि रीता यादव, केयर इंडिया के ब्लॉक प्रबंधक शक्ति शर्मा, यूनिसेफ के करुण मिश्रा, पीएचईडी की कनीय अभियंता अनुपम कुमारी ,महिला पर्यवेक्षिका सोनल ,रेखा कौर, सूरज कुमार ,एनएम समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित हुए ।पोषण मेला को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

chat bot
आपका साथी