जहानाबाद में इलाज के दौरान कैदी की मौत, स्वजनों ने काटा बवाल

जहानाबाद। मंडलकारा काको में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। टेहटा ओपी क्षेत्र के कोहरा निवासी कौलेश्वरी चौधरी अक्टूबर महीने से मारपीट के मामले में मंडल कारा में बंद था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:12 PM (IST)
जहानाबाद में इलाज के दौरान कैदी की मौत, स्वजनों ने काटा बवाल
जहानाबाद में इलाज के दौरान कैदी की मौत, स्वजनों ने काटा बवाल

जहानाबाद। मंडलकारा काको में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। टेहटा ओपी क्षेत्र के कोहरा निवासी कौलेश्वरी चौधरी अक्टूबर महीने से मारपीट के मामले में मंडल कारा में बंद था। दो दिनों से उसकी तबीयत खराब थी। मंडल कारा के अस्पताल में ही इलाज चल रहा था। वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही उसके स्वजन आक्रोशित हो गए। जेल पुलिस पर बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा अस्पताल मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया।

टेहटा ओपी प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि पिछले साल 28 नवंबर को गांव में ही कुछ लोगों के साथ कौलेश्वरी चौधरी का झगड़ा हुआ था, जिसमें गंभीर रूप से मारपीट कर जख्मी कर देने का उसे आरोपित बनाया गया था। अक्टूबर महीने में उसने आत्मसमर्पण किया था। इसी मामले में जेल में उसका पुत्र तथा आसपास के लोग भी बंद है।

जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि कैदी कई बीमारियों से ग्रसित था। जेल के अंदर भी उसका बेहतर इलाज करा रहे थे। लेकिन ज्यादा तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

------------------

कैदी की मौत पर पहले भी हो चुका बवाल जिले में जेल के अंदर कैदियों की सामान्य मौत के कई मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन 27 अगस्त 2019 को भेलावर ओपी क्षेत्र के किशनपुर निवासी हत्यारोपित कैदी की मौत का मामला तब खूब तूल पकड़ा था। लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह नया मामला सामने आया है।

chat bot
आपका साथी