कल अनुसूचितजाति-अतिपिछड़ा सम्मेलन में भाग लेंगे कुशवाहा

केंद्रीय राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा चार सितंबर को यहां आएंगे तथा अब्दुलबारी नगर भवन में अनुजाति-जनजाति एवं अतिपिछड़ा जिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 07:07 PM (IST)
कल अनुसूचितजाति-अतिपिछड़ा सम्मेलन में भाग लेंगे कुशवाहा
कल अनुसूचितजाति-अतिपिछड़ा सम्मेलन में भाग लेंगे कुशवाहा

जहानाबाद । केंद्रीय राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा चार सितंबर को यहां आएंगे तथा अब्दुलबारी नगर भवन में अनुजाति-जनजाति एवं अतिपिछड़ा जिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष ¨पटू कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं रामभवन ¨सह कुशवाहा सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में लगे हुए हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर अनुजाति-जनजाति के साथ ही अतिपिछड़ा समाज के लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। एक ओर जहां शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है वहीं शहर में जगह-जगह पर तोरण द्वार तथा होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इधर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को लेकर जो उत्साह देखा जा रहा है उससे ऐसा लगता है कि समारोह स्थल छोटा पड़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी