हत्या के विरोध में बुधवार को भी बंद रहा हुलासगंज बाजार

मिठाई दुकान के संचालक पवन पांडेय की हत्या के विरोध में मंगलवार को बाजारवासियों ने स्वत अपनी दुकानें बंद रखी थी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:17 AM (IST)
हत्या के विरोध में बुधवार को भी बंद रहा हुलासगंज बाजार
हत्या के विरोध में बुधवार को भी बंद रहा हुलासगंज बाजार

जहानाबाद। मिठाई दुकान के संचालक पवन पांडेय की हत्या के विरोध में मंगलवार को बाजारवासियों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद रखी थी वहीं बुधवार को भाकपा माले के आह्वान पर बाजार की सभी दुकानें बंद रही। इस दौरान माले समर्थकों ने सड़क पर उतरकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन भी करते रहे। नेताओं ने थानाध्यक्ष पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां चोरी, हत्या समेत अन्य घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। बंद के दौरान नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। प्रखंड सचिव उद्रेश पासवान के नेतृत्व में आयोजित नुक्कड़ सभा में अवधेश पंडित, रामा पासवान, रामप्रवेश बिद, सोमेश्वर प्रसाद, अनिरूद्ध शर्मा, रघुवीर पासवान, कमलेश राम आदि लोग मौजूद थे। नेताओं ने कहा कि अपराधियों की यदि गिरफ्तारी जल्द नही हुई तो हमलोग अनवरत आंदोलन जारी रखेंगे। उनलोगों का कहना था कि थानाध्यक्ष मुकदमा दर्ज करने के बजाय फरियाद के लिए जाने वाले लोगों को डांट फटकार करते हैं। नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुशासन की बात करने वाली इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है। पवन पांडेय के हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ परिजन को नौकरी तथा 10 लाख रूपए मुआवजा देने की मांग भी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी