मुख्य न्यायाधीश को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एमआर शाह को बोधगया जाने के क्रम में रविवार को यहां स्थानीय परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 09:49 PM (IST)
मुख्य न्यायाधीश को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
मुख्य न्यायाधीश को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

जहानाबाद । पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एमआर शाह को बोधगया जाने के क्रम में रविवार को यहां स्थानीय परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी पारितोष कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने प्रोटोकाल के अनुसार जिले की सीमा पर उनकी आगवानी की। मुख्य न्यायाधीश स्थानीय परिसदन पहुंचे जहां प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्याम किशोर झा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक एएसपी पंकज कुमार आदि लोगों ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया। परिसदन में ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दरअसल वे अपने माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बोधगया जा रहे थे। वहां जाने के क्रम में थोड़ी देर के लिए परिसदन में रुके थे। हालांकि वापसी के दौरान भी वे परिसदन में आए जहां प्रभारी जिला जज, जिलाधिकारी सहित अन्य न्यायिक व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी