शिक्षा को बढ़ावा देने को सरकार कृतसंकल्पित : मंत्री

जहानाबाद। स्थानीय नया टोला में रविवार को राज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का शुभारंभ करते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विधि एवं समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 01:22 AM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 01:22 AM (IST)
शिक्षा को बढ़ावा देने को सरकार कृतसंकल्पित : मंत्री
शिक्षा को बढ़ावा देने को सरकार कृतसंकल्पित : मंत्री

जहानाबाद। स्थानीय नया टोला में रविवार को राज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का शुभारंभ करते हुए राज्य सरकार के शिक्षा, विधि एवं समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत के हाई स्कूलों को संसाधनों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों से सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ढेर सारे कार्य किए गए हैं। कारण यह है कि सरकार गुणात्मक विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा तकनीकी क्षेत्र में भी कार्य किए जा रहे हैं। जगह-जगह इंजीनिय¨रग तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज खोले जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनी फरीदपुर के पूर्व जिला पार्षद रेखा शर्मा तथा संचालन संस्था के निदेशक व दंत चिकित्सक डॉ रोहित राज ने किया। उन्होंने महानगरों की तर्ज पर इस विद्यालय में सभी सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार सिन्हा, जदयू नेता कमलेश चंद्रवंशी, इबरार अहमद, चंद्रभूषण कुमार आदि लोग भी मौजूद थे। मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।

chat bot
आपका साथी