बालू से लदे चार ट्रैक्टर को किया जब्त

पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब सोमवार की सुबह गश्ती दल को यह गुप्त सूचना मिली कि अवैध खनन कर बालू से लदे करीब आधे दर्जन ट्रैक्टर जहानाबाद की ओर बालू बेचने जा रहा है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:16 AM (IST)
बालू से लदे चार ट्रैक्टर को किया जब्त
बालू से लदे चार ट्रैक्टर को किया जब्त

जहानाबाद । पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब सोमवार की सुबह गश्ती दल को यह गुप्त सूचना मिली कि अवैध खनन कर बालू से लदे करीब आधे दर्जन ट्रैक्टर जहानाबाद की ओर बालू बेचने जा रहा है । प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के द्वारा एएसआई राजकुमार साह के साथ गुप्त तरीके से काजीसराय-हुलासगंज मुख्य सड़क पर गराई बिगहा गांव से पश्चिम मुख्य सड़क पर पहुंचकर बालू से लदे चार ट्रैक्टर को धर दबोचा गया । हालांकि पुलिस बल को देखकर चालक भागने में सफल रहा । जब्त किए सभी ट्रैक्टर को घोसी पुलिस थाना ले आई । हालांकि इस छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर चालक के द्वारा बालू गिरा कर भागने का भी प्रयास किया गया । जबकि पुलिस ने किसी की एक न चलने दी और सभी ट्रैक्टर को थाने ले आई। इस सिलसिले में अवैध खनन के मामले में खनन पदाधिकारी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है । दर्ज प्राथमिकी में ट्रैक्टर, चालक एवं मालिक के विरूद्ध अवैध खनन कर बालू बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

chat bot
आपका साथी