जमीन के अंदर से विस्फोटक सामग्री बरामद

जहानाबाद। पर्यटन स्थल वाणावर थाना क्षेत्र के विशुनगंज ओपी अंतर्गत दौलतपुर गांव में पुराने ईंट भट्ठे के समीप शुक्रवार को पुलिस ने जमीन के अंदर से विस्फोटक सामग्री की बरामदगी की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 12:07 AM (IST)
जमीन के अंदर से विस्फोटक सामग्री बरामद
जमीन के अंदर से विस्फोटक सामग्री बरामद

जहानाबाद। पर्यटन स्थल वाणावर थाना क्षेत्र के विशुनगंज ओपी अंतर्गत दौलतपुर गांव में पुराने ईंट भट्ठे के समीप शुक्रवार को पुलिस ने जमीन के अंदर से विस्फोटक सामग्री की बरामदगी की है। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इस बरामदगी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है। यदि यह बरामदगी नहीं होती तो या तो चुनाव के अवसर पर कोई बड़ा विस्फोट होता या फिर नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम भी दिया जा सकता था। पुलिस अधीक्षक मनीष ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम उन्हें यह जानकारी मिली थी कि दौलतपुर गांव के समीप एक ईंट भट्ठा चार साल से बंद पड़ा है। कुछ दिन पहले ईंट उद्योग के समीप आईडी के साथ कुछ संदेहास्पद लोगों को देखा गया था। यह जानकारी मिलते ही उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अयोध्या प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। उस टीम में विशुनगंज के ओपी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मखदुमपुर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अश्विनी कुमार शुक्ला को भी शामिल किया गया। उनलोगों की टीम में एसएसबी 32 बटालियन के दो प्लाटून को भी वहां भेजा गया। जबकि वे स्वयं भी वहां मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि जब वे लोग वहां पहुंचे तो दो-तीन जगहों पर नई खुदाई की हुई मिट्टी मिली। वहां कुछ संदेहास्पद सामग्री होने की भी आशंका हुई तो उस जगह को मेटल डिटेक्टर से सर्च किया गया। एसपी ने बताया कि सर्च किए जाने के दौरान आइडी विस्फोटक पदार्थ जैसे कुछ सामान मिले। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी शीघ्र ही एसएसबी गया के बम निरोधक दस्ते को दी गई। एसपी ने बताया कि गया से दस्ते के लोगों के आने तक उस स्थान के घेराबंदी जारी रही। जानकारी मिलते ही दस्ते के लोग वहां पहुंचे तथा जगह की तलाशी ली। हालांकि रात हो जाने के कारण खुदाई का कार्य शुक्रवार को सवेरे कराया गया। जब जमीन की खुदाई की गई तो उसके अंदर से दो पीस गेलेटिन स्टिक 140 ग्राम का, सल्फर एक किलो, नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर दो पीस, 315 बोर का खाली खोखा 21 पीस, टिफिन दो पीस, इलेक्ट्रिक तार आठ मीटर, सेलो टेप दो पीस, ओकन ग्लास छह सौ ग्राम तथा स्मॉल स्टोन ब्लास्ट एक किलो की बरामदगी की गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विशुनगंज ओपी में कांड संख्या-21-19 धारा-तीन, चार विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी