ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

जहानाबाद। पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 स्थित थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी मुख्यालय के बाइपास के पारस ट्रैक्टर से दब कर एक युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 07:19 PM (IST)
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

जहानाबाद। पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 स्थित थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी मुख्यालय के बाइपास के समीप सोमवार को ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक झारखंड के लातेहार का रहने वाला संतोष ¨सह (20 वर्ष) बताया जाता है। हालांकि ओपी अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने आसपास के लोगों के सहयोग से ¨जदा समझकर उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संतोष ककड़िया ईंट भट्ठा पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। वहां से ईंट लेकर वह देवरथ बिगहा जा रहा था। ट्रैक्टर चलाने के दौरान वह मोबाईल का ईयरफोन लगाकर गाना सुनते जा रहा था। इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। पलटने के क्रम में वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे निकाला। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी