बाढ़ से क्षतिग्रस्त को ले जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 11:22 PM (IST)
बाढ़ से क्षतिग्रस्त को ले जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक
बाढ़ से क्षतिग्रस्त को ले जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बाढ़ से उत्पन्न स्थिति तथा राहत वितरण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। मौके पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बाढ़ से पीड़ित है उन्हें हर हाल में राहत उपलब्ध कराएं। डीएम ने राहत वितरण, सड़क की स्थिति, पशु चारा की उपलब्धता, पशु क्षति की रिपोर्ट, घर गिरने, फसल क्षति संबंधी प्रतिवेदन इत्यादि का विस्तार से समीक्षा करते हुए अस्पतालों में निरंतर चिकित्सकों की उपलब्धता, विद्यालयों में जल जमाव की स्थिति एवं सफाई, आवागमण की सुविधा इत्यादि समस्याओं का विस्तार से जानकारी हासिल की। बैठक रतनी फरीदपुर के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 13 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सड़कों की स्थिति के बारे में प्रतिवेदन निरीक्षण के बाद उपलब्ध कराएं। उन्हें कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खेत से पानी निकलने के बाद फसल क्षति के बारे में बताया जाएगा। काको, मोदनगंज, मखदुमपुर, जहानाबाद में पानी उतरने की बात बताई गई है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने सिविल सर्जन को अस्पतालों में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉप, एम्बुलेंस तथा दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दियां। शिक्षा विभाग को ब्लीचिग पाउडर एवं कलोरिन टबलेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को क्लोरिन टबलेट 25 लीटर पानी में डाल कर छात्रों को पीलाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिस विद्यालय से पानी निकल चुका है, वहां सफाई कराना सुनिश्चि करने का निर्देश दिया। सड़को की स्थिति के बारे में पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि रतनी फरीदपुर में नेहालपुर रोड़ तथा घेजन रोड की स्थिति खराब है। डीएम ने उसे मरम्मत कराने का निर्देश दिया। ताकि आवागमण बाधित न हो। ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं द्वारा बताया गया कि पांच स्थान पर रोड़ कटा है। मोदनगंज में मिल्की एवं प्रितम बांध ठीक हो गया है। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, एसडीओ निवेदिता कुमारी सहित सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी