मांगों के लिए संघर्ष करेंगे टीईटी उत्तीर्ण

जहानाबाद। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की बैठक स्थानीय इंडोर स्टेडियम कै

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 09:39 PM (IST)
मांगों के लिए संघर्ष करेंगे टीईटी उत्तीर्ण

जहानाबाद। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की बैठक स्थानीय इंडोर स्टेडियम कैम्पस में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विनीत कुमार पांडे ने कहा कि आरटीई एक्ट के तहत सुबे में टीईटी पास शिक्षकों का नियोजन किया गया है। जबकि आरटीई में स्पष्ट रूप से शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान है। शिक्षकों ने कहा कि अन्य राज्यों में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति किया गया है। राज्य सरकार एक साजिश के तहत शिक्षकों का नियोजन किया है। यह सरासर अन्याय है। शिक्षकों ने तीन अगस्त को आहूत घेराव कार्यक्रम को सफल बनाते हुए ससमय वेतन भुगतान, सहायक शिक्षक का दर्जा देने, दो वर्ष की वाध्यता समाप्त करने, सेवा शर्त स्थानांतरण आदि की मांग की है। बैठक में अमृता, श्वेता, संदीप पासवान, सतीश, विकास, ब्रजकिशोर कुमार, रवि रंजन, राकेश कुमार, हिमांशु कुमार सहित कई लोग थे।

chat bot
आपका साथी