फल्गु में उफान से टूटा डायवर्सन

1406 लोगों की जांच 10 मिले संक्रमित1406 लोगों की जांच 10 मिले संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 10:39 PM (IST)
फल्गु में उफान से टूटा डायवर्सन
फल्गु में उफान से टूटा डायवर्सन

जहानाबाद : प्रखंड से होकर गुजरने वाली फल्गु नदी मे गुरुवार को अचानक पानी बढ़ने से घोसी स्थित सरमा गांव के समीप डायवर्सन टूट गया। इससे घोसी और ईसलामपुर के बीच आवागमन ठप हो गया है।

सरमा गांव स्थित फल्गु नदी में नया ब्रिज निर्माण करने के लिए पुराना पुल को तोड़ दिया गया था। घोसी से ईसलामपुर के बीच आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया था। डायवर्सन बने रहने से घोसी से ईसलामपुर आने जाने वाले लोगो को काफी सुविधा होती थी । गुरुवार को फल्गु नदी मे अचानक पानी का दबाव बढ़ने से सरमा गांव के समीप डायवर्सन टूट गया। वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। अब सुकियावां होकर घोसी आना पड़ रहा है। सेरथुआ, सिसरा, सरमा, गिन्जी, ढोंगरा, नन्दना, भारथु, ईसमाईलपुर, बाजीतपुर, ढोढ़री सहित कई गांव के लोगों को भी आवश्यक कार्य के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी