जारी है शहीदों के सम्मान में समारोह का सिलसिला

जहानाबाद। पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत का नमन करते हुए कई दिनों से लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:16 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 01:16 AM (IST)
जारी है शहीदों के सम्मान में समारोह का सिलसिला
जारी है शहीदों के सम्मान में समारोह का सिलसिला

जहानाबाद। पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत का नमन करते हुए कई दिनों से लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कहीं कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी जा रही है तो कहीं शोक सभा का आयोजन किया जा रहा है। राजनीतिक दलों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों में लगातार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। सोमवार को भी कई सामाजिक संस्थानों व शैक्षणिक संस्थानों ने समारोह का आयोजन किया। स्थानीय पीपीएम स्कूल में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर लोगों ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। यहां के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता का परिचय देते हुए आतंकवादियों के विरूद्ध नारे लगाए। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एसके सुनिल ने कहा कि इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब हमारे जवान देंगे। इधर राजकीय मध्य विद्यालय हाजीपुर के प्रांगण में प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ अमरेंद्र कुमार, शिक्षाविद राजकिशोर, प्रो कृष्ण मुरारी, डॉ कमलेश शर्मा, रंगेश जी, सुनिल कुमार, रामविनय कुमार, स्मृति सागर, अरूण कुमार आदि लोग मौजूद थे। इधर स्वामी विवेकानंद स्कूल टेहटा के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा रैली निकालकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। रैली में शामिल बच्चों ने जमकर आतंक तथा पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, सलीमुद्दीन, संजय कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। मुखिया मनीष शर्मा के नेतृत्व में मखदुमपुर के इलाके में भी कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में शामिल लोगों ने वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी