प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा

जहानाबाद। नगर निकाय चुनाव में खड़े प्रत्याशियों द्वारा हैंडबिल छपवाकर मतदाताओं के घर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 May 2017 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 08 May 2017 10:33 PM (IST)
प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा
प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा

जहानाबाद। नगर निकाय चुनाव में खड़े प्रत्याशियों द्वारा हैंडबिल छपवाकर मतदाताओं के घर तो पहुंचाए ही जा रहे हैं, वे अपने प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी जमकर सहारा ले रहे हैं। सोशल मीडिया के द्वारा अपील से लेकर चुनाव चिन्ह घर तक पहुंचाएं जा रहे हैं। संबंधित वार्ड के हर घर और हर व्यक्ति के पास अपना चुनाव चिन्ह पहुंचाने में लगे हुए हैं। इस चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक सोशल साइट का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। आज कल फेसबुक और व्हाट्सप के साथ ही मोबाइल के मैसेज पर प्रत्याशियों की अपील देखे जा रहे हैं।

व्हाट्सप तथा फेसबुक पर उनकी तस्वीर तथा चुनाव चिन्ह तक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दरअसल आज कल प्रचार प्रसार के लिए सोशल साइट बेहतर प्लेटफार्म हो गया है। लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में इसका खुब इस्तेमाल हो रहा है। नगर निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी इस प्लेटफार्म का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। आज कमोबेश हर घर में मोबाइल पर इंटरनेट उपलब्ध है। हालांकि अब देखना होगा कि प्रत्याशी को सोशल साइट का कितना लाभ मिल पाता है।

chat bot
आपका साथी