तत्पर होकर पिलाएं बच्चों को जिंदगी की खुराक

जहानाबाद। स्थानीय सदर अस्पताल में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिका

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 02:52 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 02:52 AM (IST)
तत्पर होकर पिलाएं बच्चों को जिंदगी की खुराक

जहानाबाद। स्थानीय सदर अस्पताल में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने नवजात बच्चों को दवा पिलाकर किया। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि टीकाकर्मियों की तत्परता के कारण पोलियो को तो दूर भगा दिया गया है फिर भी तत्परता जरुरी है। विगत पांच सालों में पोलियो का एक भी केश नहीं मिला है। इसके लिए सबों को तत्पर रहने की जरुरत है। एसडीओ ने चिकित्सकों को भी अभियान का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे दवाओं की गुणवता के साथ ही निर्धारित लक्ष्य को पुरा करने में सहयोग मिलेगा। एसडीओ ने वैक्सीन की गुणवता पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए निर्धारित तापक्रम को बनाए रखना जरुरी है। किसी भी हालत में कोल्ड चेन स्टेटस में बाधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों को टीम को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिले में एक लाख 96 हजार 707 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन के लिए 38 हजार बच्चों का लक्ष्य निर्धारित है। प्रतिरक्षण के 39 सबडीपो के साथ हीं आठ डीपो बनाया गया है। वैक्सीन वितरण के दौरान प्रभारियों को उपस्थित रहने हेतू निर्देशित किया गया है। अभियान की सफलता के लिए 412 घर घर टीम के साथ ही 73 ट्रांजिट टीम बनाया गया है। 145 पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी रुद्र शर्मा, बीएमसी अविनाश कुमार, एसीएमओ डॉ धु्रव गुप्ता, डीआईओ डॉ बीएन शर्मा सहित कई लोग थे। इधर हुलासगंज पीएचसी में अभियान का शुभारंभ डॉ अरुण कुमार ने किया। इस मौके पर यूनिसेफ के डॉ रुद्र कुमार सिंह ने कहा कि पोलियो उन्मूलन अभियान में हमलोगों को काफी सफलता मिली है। विगत वर्षो में एक भी पोलियो से संबंधित मरीज नहीं मिला है। सर्वेक्षण के उपरांत हमलोग डब्लूएचओ के अभियान से अलग हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी